भागलपुर, अगस्त 24 -- श्रीमतपुर पंचायत के सुतुरखाना गांव के लोगों की परेशानी 03 हजार के करीब है सुतुरखाना की आबादी 50 से अधिक घरों में नहीं पहुंचा नल का जल 07 महीने से लोगों के घरों से नहीं हो कचरा उठाव प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर सदर प्रखंड के अंतर्गत स्थित श्रीमतपुर पंचायत के सुतुरखाना गांव की लगभग 3000 आबादी आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। पीएम आवास योजना, जल-नल योजना, सड़क-नाला निर्माण, साफ-सफाई और सामुदायिक ढांचे की कमी यहां के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। अधूरे विकास कार्य, जल जमाव, पंचायत भवन एवं खेल मैदान का अभाव और योजनाओं में गड़बड़ी से ग्रामीण निरंतर परेशान हैं। शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं निकलने से लोगों में निराशा है। ऐसे में, लोगों ने हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा आयोजित संवाद कार...