भागलपुर, जुलाई 20 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा हवेली खड़गपुर प्रखंड की गंगटा पंचायत में स्थित मोतीतरी गांव मुंगेर जिले का वो ग्रामीण क्षेत्र है जो आज भी बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रहा है। लगभग दो हजार की आबादी और 1197 मतदाताओं वाला यह गांव आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। सड़क न होने के कारण गांव चारपहिया वाहन नहीं जा पाते हैं, शिक्षा के संसाधन नहीं हैं। नल-जल योजना दम तोड़ चुकी है और प्राथमिक स्वास्थ्य नहीं हैं। हिन्दुस्तान संवाद में मोतीतरी गांव के लोगों ने कहा कि विकास उनका हक है, प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि गांव का विकास करे। मुंगेर में हवेली खड़गपुर अंतर्गत आने वाली गंगटा पंचायत का मोतीतरी तक विकास नहीं पहुंचा। यहां पर सभी जातियों के लोग एक साथ रहते हैं। तमाम लोग सरकारी सेवा में...