भागलपुर, जुलाई 14 -- आदिवासी गांव परमानंदपुर के लोगों की समस्याएं: प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा आदिवासी क्षेत्रों के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहां शिक्षा, सड़क, रोजगार, बिजली, पानी समेत तमाम जररुतों को प्राथमिकता से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिर भी कुछ क्षेत्र ऐसा है जो विकास से दूर है। हम बात कर रहे हैं मुंगेर जिले के गंगटा प्रखंड में स्थित गंगटा पंचायत के आदिवासी गांव परमानंदपुर की। यहां लगभग 900 की आबादी और 350 मतदाता हैं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी विकास की रोशनी यहां पहुंच सकी। यहां का जीवन आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए सघर्ष कर रहा है। शासन की योजनाएं यहां तक पहुंच नहीं पा रही हैं और न ही कोई प्रशासनिक जागरूकता दिखाई देती है। गंगटा प्रखंड में घंटा पंचायत के अंतर्गत आने वाला परमानंदपुर गांव...