भागलपुर, मई 17 -- मंगल बाजार के व्यवसायियों की समस्या प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा मंगल बाजार, मुंगेर नगर निगम के अंतर्गत आने वाला एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र एवं मोहल्ला है, जो न केवल स्थानीय नागरिकों की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि जिले की आर्थिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रतिदिन लगभग 10 करोड़ रुपये का व्यापार करने वाला यह बाजार, अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी, प्रशासनिक उपेक्षा और अव्यवस्थित ढांचे के कारण समस्याओं से जूझ रहा है। यहां की जनसंख्या, व्यापारी समुदाय और आम जनता, सभी इन समस्याओं का दंश झेल रहे हैं। इनकी समस्याओं को उजागर करने के लिए हिन्दुस्तान द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को हमारे समक्ष रखा। मुंगेर...