भागलपुर, जून 6 -- घोषी टोला, नागलोक और श्रीकृष्णा रोड के लोगों की समस्याएं: प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/अमरेंद्र कुमार विकास के तमाम दावों और योजनाओं के बावजूद मुंगेर शहर के लल्लू पोखर अंतर्गत घोषी टोला, नागलोक धानुक टोली एवं श्रीकृष्णा रोड के निवासियों की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। लगभग 9000 की आबादी वाले इन क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत, अधूरी सीवरेज योजना, टूटी सड़कों, खराब स्ट्रीट लाइटों और अन्य नागरिक सुविधाओं का अभाव स्थानीय लोगों की दिनचर्या को संघर्षमय बना रहा है। नगर निगम से बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। मुंगेर शहर के लल्लू पोखर क्षेत्र अंतर्गत घोषी टोला, नागलोक धानुक टोली एवं श्रीकृष्णा रोड के निवासी आज भी बुनियादी नागरिक सुविधाओं के लिए जूझ...