भागलपुर, जुलाई 8 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा श्रीमतपुर पंचायत के सुजावलपुर गांव में आजादी के 76 साल बाद भी विकास की रफ्तार धीमी है। गांव में पेयजल संकट, जर्जर सड़क, नाले की सफाई, शौचालय की कमी जैसी कई बुनियादी समस्याएं हैं। भूगर्भीय जलस्तर गिरने से गर्मियों में पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। नाला जाम होने से दुर्गंध और बीमारियों का खतरा है। सौ से अधिक परिवार शौचालय से वंचित हैं। पुस्तकालय निर्माण जमीन के अभाव में रुका है। कई लोग राशन कार्ड से भी वंचित हैं। रोजगार के अभाव में ग्रामीणों को पलायन करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान संवाद के दौरान ग्रामीणों ने सरकार से समाधान की मांग की है। सदर प्रखंड की श्रीमतपुर पंचायत के सुजावलपुर गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पुस्तकालय, शौचालय, पानी, नाली जाम, जर्जर सड़क सहित अनेक समस्याओं से लोग परेशान ह...