भागलपुर, मई 7 -- धरहरा के अजीमगंज पंचायत के लोगों की परेशानी प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर / गौरव कुमार मिश्रा बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड की अजीमगंज पंचायत एक ऐसा क्षेत्र है, जहां विकास के नाम पर केवल वादे हुए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत आज भी बेहद दयनीय है। नक्सल प्रभावित यह पंचायत, आजादी के इतने वर्षों बाद भी बुनियादी सुविधाओं जैसे जल, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पंचायत सरकार भवन के लिए तरस रही है। करीब 20 हजार की आबादी और 13 वार्डों वाली इस पंचायत में प्रशासनिक उपेक्षा और योजनाओं की विफलता के अनेक उदाहरण हैं, जो ग्रामीण जीवन को प्रतिदिन प्रभावित करते हैं। इन्हीं समस्याओं को सामने लाने के लिए 'अपने हिन्दुस्तान द्वारा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायतवासियों ने खुलकर अपनी बातें रखीं। जल संकट और नल-जल योज...