भागलपुर, जून 25 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा / अमरेन्द्र कुमार सदर प्रखंड की एक ऐसा गांव जहां के लोगों के समक्ष हमेशा ही कुछ न कुछ परेशानियां पीछा नहीं छोड़ता है। जी हां वह गांव है मय पंचायत की तौफिर गांव। इस गांव में 600 घर है। जबकि आबादी की बात करें तो 25 हजार की आवादी इस गांव में है। कई बार कटाव से विस्थापित हो चुके तौफिर गांव के लोग पशुपालन के साथ ही खेती पर आश्रित हैं। यहां सबसे बड़ी समस्या कटाव की है। कटाव की चपेट में सैकड़ों बीघा जमीन गंगा नदी में प्रति वर्ष समा जाता है। जिसके कारण इन लोगों के समक्ष भूखमरी की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। यह बातें हिन्दुस्तान के बोले मुंगेर संवाद के दौरान उभर कर सामने आईं। मुंगेर सदर प्रखंड की मय पंचायत के तौफिर गांव में कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई बार कटाव से विस्थापित हो चुके ग्रामीणों ने अपना...