भागलपुर, जुलाई 10 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा/अमरेन्द्र कुमार मुंगेर सदर प्रखंड की टीकारामपुर पंचायत स्थित भीम यादव टोला गांव में चार सौ घरों में लगभग 25 सौ की आबादी है। यहां के लोग सालभर विभिन्न समस्याओं से जूझते हैं। सबसे बड़ी समस्या गंगा नदी के कटाव की है, जिससे हर वर्ष सैकड़ों बीघा जमीन नदी में समा जाती है और भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सड़क सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीण आज भी पगडंडी और बांस की चचरी से आवागमन करते हैं। पुलिया निर्माण धीमी गति से हो रहा है। कई बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नहीं मिली, जबकि अपात्रों को दी गई। ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान के साथ संवाद में अपनी समस्याएं साझा कीं। साथ ही उन्होंने समस्या समाधान के सुझाव भी दिए। जिले की टीकारामपुर पंचायत के भीम यादव टोला के ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सम...