भागलपुर, जून 23 -- प्रस्तुति: नवीन कुमार झा / अमरेन्द्र कुमार मिर्जापुर बरदह पंचायत की बरदह गांव में आजादी के कई दशक बाद भी कई बुनियादी समस्याएं आम जनों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या शिक्षा की है, स्कूलों में वर्ग कक्ष की कमी के कारण बच्चे बरामदा पर बैठ कर पठन-पाठन करने को मजबूर हैं। वहीं यहां के लोग सालो भर गर्म पानी पीने को भी विवश हैं। क्यों की सीताकुंड से सटे बरदह गांव में भूगर्भीय जल पूरी तरह से गर्म है। इसके अलावा गांव में नाला जाम रहने के कारण सड़ांध की समस्या बनी हुई है। गांव के अब भी पांच सौ परिवार शौचालय की राशि से वंचित है। वहीं दो सौ लोगों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। जर्जर सड़क के कारण आवागमन करने में असुविधा हो रही है। ...