भागलपुर, जून 10 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर गंगा एवं कोसी नदी के किनारे बसे दियारा क्षेत्र में रहने वाली गंगोता जाति, जो एक अल्पसंख्यक जाति है, का एक बड़ा हिस्सा आज भी विकास की मुख्यधारा से काफी पीछे छूटा हुआ है। यह समुदाय पारंपरिक रूप से खेती और मजदूरी पर निर्भर रहा है। शिक्षा, सरकारी सेवाएं, स्वास्थ्य और बुनियादी नागरिक सुविधाओं की कमी के कारण यह समाज आज भी सामाजिक और आर्थिक रूप से उपेक्षित बना हुआ है। सरकार द्वारा इन्हें अति पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में तो रखा गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर इनके विकास हेतु आवश्यक पहल और प्रयास न के बराबर हैं। इनकी वर्तमान स्थिति को समझने के लिए मुंगेर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत में स्थित बजरंगबली नगर गांव में इस समुदाय के लोगों से हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा संवाद किया गया। गंगोत...