भागलपुर, जून 13 -- प्रस्तुति: नवीन कुमार झा सदर प्रखंड की कुतलूपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 तथा 5 स्थित जमीन डिग्री में आज़ादी के 70 साल बाद भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जमीन डिग्री में शिक्षा, चिकित्सा सहित कई समस्याओं से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। न तो प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं और न ही जन प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की जमीन डिग्री में लोगों के समक्ष कई तरह की समस्याएं बरकरार हैं। इनके समाधान के लिए प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। सबसे अहम बात तो यह है कि वार्ड नंबर 2, 3 तथा 5 में लगभग 350 घरों की तीन हज़ार आबादी के बीच एक प्राथमिक सह मध्य विद्यालय तो है, लेकिन इस विद्यालय का अपना भवन नहीं है। ग्रामीणों ने चंदा कर एक करकट की एक रूम बनाकर किसी तरह स्कूल को जिंदा रखा है, लेकिन इससे गांव के ल...