भागलपुर, अगस्त 15 -- प्रस्तुति: गौरव मिश्रा हवेली खड़गपुर प्रखंड के दरियापुर पंचायत-1 स्थित बनौली गांव, जिसकी आबादी लगभग आठ हजार और मतदाता करीब तीन हजार हैं, आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। जर्जर सड़कें, नालों की कमी, अधूरी नल-जल योजना, खराब बिजली आपूर्ति, शिक्षा में लापरवाही और रोजगार के अवसरों की कमी यहां के जीवन को प्रभावित कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ सीमित रूप से मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी और निराशा है। हिन्दुस्तान के बोले मुंगेर संवाद के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और जल्द समाधान की मांग की। गांव की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़क और जल निकासी की कमी है। बरसात के दिनों में कीचड़ भरी सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। फिसलन के कारण आए दिन मोटरसाइकिल चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कई गली-मोहल्लों का अ...