मिर्जापुर, फरवरी 20 -- व्यापारियों से जीएसटी के रूप में प्रतिमाह करोड़ों रुपये वसूलने वाले विभाग के पास अपना कार्यालय नहीं है। ये कार्यालय किराए के भवनों में चलते हैं। कर संबंधी मुकदमों की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के लिए बैठने के लिए उन भवनों में पर्याप्त जगह नहीं है। पार्किंग की भी गंभीर समस्या है। खस्ताहाल सड़कें, खुले मैनहोल मुसीबत बने हैं। गर्मी के दिनों में पीने के पानी की भी दिक्कत होती है। अधिवक्ताओं का कहना है कि विभाग का अपना भवन और परिसर हो तो कई समस्याएं छंट जाएंगी। जिले में वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) विभाग के दो कार्यालय हैं। इनमें मंडलीय कार्यालय भरूहना और जिला कार्यालय महंथ शिवाला मोहल्ले में है। दोनों कार्यालय किराए के भवन में चलते हैं। विभाग में जिले के 25 से 30 हजार व्यापारी पंजीकृत हैं। इन कार्यालयों में अधिक्ताओं के लि...