मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- शास्त्री सेतु से चंद कदम दूर बसी लालबाग कॉलोनी का नाम सुनते ही मन में यह भाव जगता है कि यहां न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं तो होंगी ही, मगर बाशिंदे दो दशक से बेहतर सड़क, पीने के शुद्ध पानी, बिजली की बेहतर आपूर्ति, नाला-नालियों की सफाई के लिए तरस रहे हैं। संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ चला है। सीसी रोड पर बने गड्ढों से हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। नगर निगम बनने की चर्चाओं के बीच नगरपालिका फिलहाल संसाधनों के अभाव की आड़ लिए हुए है। इस पर विचार किया जाना चाहिए। शहर की आबादी बढ़ रही है। क्षेत्र का भी दायरा बढ़ रहा है। नगरपालिका को अब नगर निगम का दर्जा देने की बात की जा रही है, लेकिन सीमित सुविधाओं के कारण लोगों की समस्याएं बनी हुई हैं। दो दशक पूर्व बसी कॉलोलियों के लोगों को भी मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। शास्...