मिर्जापुर, फरवरी 14 -- नगर का बसनही बाजार और गणेशगंज सराफा कारोबार अंग्रेजों के जमाने से प्रसिद्ध रहा है। धुंधी कटरा से पक्का घाट तक फैले इस बाजार में हर दिन करोड़ों का कारोबार होता है, मगर व्यापारियों की राह आसान नहीं। अतिक्रमण ने रास्ते को संकरा कर दिया है। वहीं जाम से ग्राहकों-व्यापारियों को दिक्कत हो रही है। सुरक्षा के प्रति व्यापारी आशंकित रहते हैं। गंदगी और खराब स्ट्रीट लाइट मुसीबत बन गई है। बाजार में सार्वजनिक और पिंक शौचालय नहीं हैं। नगर के गणेशगंज में 'हिन्दुस्तान से चर्चा में सराफा कारोबारी पन्नालाल, रमेशचंद्र सोनी, राकेश सोनी, रूप चंद्र, दीपक सोनी, कैलाश सोनी ने बताया कि हम सभी चौथी-पांचवीं पीढ़ी के कारोबारी हैं। यहां जाम हर दिन की समस्या बन गई है। आसपास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सर्राफा मंडी में सिर्फ दो पहिया वाहन आ सकते ...