मिर्जापुर, फरवरी 16 -- मिर्जापुर। बेहतरीन कॅरियर का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसान नहीं है। खासकर छोटे जिलों में। वहां कोचिंग सेंटरों में महानगरों जैसी सुविधाएं नहीं होतीं। मगर वे उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं जो महानगर नहीं जा पाते। मिर्जापुर में भी वही स्थिति है। यहां सरकारी कोचिंग 'अभ्युदय है लेकिन सभी की उम्मीदें वहां पूरी नहीं हो पातीं। छात्र-छात्राओं की इच्छा है कि अभ्युदय में सुविधाएं बढ़ें, निजी कोचिंग सेंटरों की फीस पर लगाम लगे। डिजिटल लाइब्रेरियों की संख्या बढ़ाई जाए। पुलिस लाइन रोड स्थित एएस जुबिली इंटर कॉलेज के तीन कमरों में अभ्युदय कोचिंग सेंटर चलता है। यहां केवल एक क्लास रूम, एक ऑफिस और एक लाइब्रेरी है। सीमित संसाधनों में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लायक बनान...