मिर्जापुर, जून 23 -- स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार हो तब वह दूसरों को कैसे ठीक करेगा? डॉक्टर और कर्मचारी हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत संसाधनों की कमी से जूझना पड़ रहा है। कर्मचारियों को आवास की सुविधा नहीं है। जिन कर्मचारियों को आवास दिया गया है, उन्हें कार्यालय का काम भी आवास पर ही करना पड़ता है। अस्पताल में कार्यालय भवन नहीं है। गुरुसंडी पीएचसी अस्पताल कम, संघर्ष का मैदान ज्यादा लगता है। स्वीपर की कमी के कारण अस्पताल परिसर की बेहतर सफाई नहीं हो पाती। कर्मचारियों को गंदगी के बीच काम करना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गुरुसंडी बाहर से चमकदार दिखता है, लेकिन अंदर दीवारों पर सीलन, दुर्गंध और सुविधाओं की कमी साफ-साफ दिखती है। डॉक्टर हैं, लेकिन बाकी स्टाफ कम है। एएनएम के 11 पद खाली, फार्मासिस्ट आधे, वार्डबॉए-स्वीपर एक-एक। जब एक आदमी प...