मिर्जापुर, जुलाई 13 -- टेढ़ी नीम... नाम में लगता होगा कि यहां कुछ भी सीधा नहीं होगा। वाकई यहां न सड़क सीधी है, न बिजली के तार, न नालियों का बहाव। दो हजार की आबादी मुद्दत से बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है। यहां के लोग न योजनाओं का लाभ ले पा रहे हैं और न ही उन्हें सुरक्षित वातावरण मिल सका है। हौसला देखिए, ये लोग उम्मीद करते हैं कि कभी तो किसी जिम्मेदार की टेढ़ी नजर सीधी होगी। तब वह सुनेगा और देखेगा भी। शहर का टेढ़ी नीम मोहल्ला नाम से भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यहां के लोग बहुत मेहनती हैं। यह इलाका कामगारों और निम्न आय वर्ग के लोगों का है। करीब 2000 की आबादी वाले इस मोहल्ले की हालत देखकर कोई नहीं कहेगा कि यह नगर क्षेत्र में आता है। आमतौर पर शहरी इलाके में बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, सड़क और स्वच्छता की व्यवस्था होती है, ल...