मिर्जापुर, जुलाई 2 -- विघ्नहर्ता के नाम से बसा शहर का प्राचीन मोहल्ला। आभूषणों के साथ सब्जी मंडी के रूप में भी चर्चित। नपा के ठीक पास बसावट। सूरज निकलते सब्जियों और सूरज चढ़ने के साथ जेवरात की खरीदारी के लिए जहां सैकड़ों लोग पहुंचते हैं, उस मोहल्ले में कदम-कदम पर कचरा, गंदगी और बदबू से साबका पड़ता है। नाली जाम-सीवर लाइन चोक और सड़क क्षतिग्रस्त। मुद्दत से इन दुश्वारियों के दूर न हो पाने की बेबसी बयां करना बाशिंदों के लिए मुश्किल हो गया है। शहर के मध्य में बसा एक पुराना और ऐतिहासिक मोहल्ला है गणेशगंज। इसकी जड़ें 19वीं सदी के उत्तरार्ध से जमी मानी जाती हैं। गणेशगंज व्यापार, धार्मिक गतिविधियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बना रहा है। मान्यता है कि इस इलाके में पहले गणेश मंदिर था। यहां गणेश पूजा की विशेष परंपरा थी। उसके कारण इस स्थान क...