मिर्जापुर, जून 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन अध्यक्ष के मोहल्ले (बुंदेलखंडी मोहल्ला) की दुश्वारियों को दूर करने में जुट गया है। मोहल्ले की नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही थी। स्ट्रीट लाइट भी महीनों से खराब थीं। नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को मोहल्ले की खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने के साथ ही नालियों की भी सफाई शुरू करा दी है। ईओ जी. लाल ने मोहल्ले की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले मिर्जापुर के मंच पर नगर के बुंदेलखण्डी मोहल्ले के लोगों ने कई समस्याएं उठाई थीं। उनका कहना था कि स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब है। मोहल्ले में नियमित झाड़ू भी नहीं लगवाया जा रहा है। नाली की सफाई न कराए जाने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यह स्थिति तब ...