मिर्जापुर, जुलाई 13 -- सावन में भक्त निकलते हैं भक्ति की राह पर, लेकिन मंदिर तक पहुंचने में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परिसरों और रास्तों पर बंदरों, कुत्तों और छुट्टा पशुओं का जमावड़ा भक्तों के लिए चुनौती साबित हो रहा है। दर्शन से पहले श्रद्धालुओं में डर बना रहता है कि कहीं कोई बंदर न झपट्टा मार कर घायल कर दे। महिलाएं सहमी रहती है, बच्चे रोते हैं और बुजुर्ग रास्ता बदल लेते हैं। श्रद्धालु पूजा से पहले सुरक्षा की योजना बनाते हैं। यह स्थिति सुरक्षा को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। सावन शुरू होते ही विंध्य क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। बूढ़ेनाथ मंदिर में भगवान शिव की उपासना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों के आसपास बंद...