मिर्जापुर, जून 10 -- आवास विकास काॅलोनी के पास स्थित अनगढ़ बिंद बस्ती तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है। यहां के लोग तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं, सुनवाई नहीं होती। बस्ती के लोगों का कहना है कि बिजली हो या पानी, सफाई हो या सड़क, सब कुछ हमारे लिए जैसे बहुत दूर की बात है। गली में खुले नाले, मच्छर और बीमारियों का प्रकोप आम बात है। रात को मंदिर अंधेरे में डूबा रहता है। इंतजार कर रहे हैं कि कोई हमारी सुने, जिससे जिंदगी में रोशनी आए। यहां के लोग मेहनती हैं, जागरूक हैं, लेकिन सिस्टम की अनदेखी ने इन्हें हाशिए पर रख दिया है। अनगढ़ रोड पर 'हिन्दुस्तान' से चर्चा में 80 वर्षीय सहदेवा ने कहा कि सपने देखे थे घर, बिजली और पानी के, लेकिन अब आंखें भी थक गईं हैं। जिंदगी बीत गई, पर बस्ती अब भी वहीं की वहीं है। हम बूढ़े हो गए, पर बस्ती अब भी विकास के इ...