मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- जिले का लोकनिर्माण विभाग विंध्याचल से जुड़े आस्था पथ को भी ठीक से नहीं संभाल पा रहा है। लोहिया तालाब मार्ग मां विंध्यवासिनी धाम को जोड़ने वाला अहम रास्ता है, लेकिन सड़क ऊबड़-खाबड़, नालियां जाम और सफाई गायब हैं। बिजली आपूर्ति बदहाल है। पैदल चलना भी जोखिम भरा है। मोहल्लेवासी रोज समस्याएं झेल रहे हैं। नवरात्र में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भी इन असुविधाओं का सामना करते हैं। स्थानीय लोग चाहते हैं कि नवरात्र से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएं ताकि बाहर के श्रद्धालु गलत छवि लेकर न लौटें। लोहिया तालाब मोहल्ले में 5000 से अधिक लोग रहते है, लेकिन यहां की बुनियादी संरचनाएं और सेवाएं पर्याप्त नहीं हैं। यह मोहल्ला वक्त के साथ कई विकृतियों और समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं की पड़ताल आवश्यक है, ताकि उनसे निपटा जा सके। ये...