मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- बथुआ मोहल्ला तकनीकी शिक्षा का हब बन रहा है। आईटीआई और पालीटेक्निक के बाद अब इंजीनियरिंग कॉलेज भी आबाद हो गया। इसके बावजूद जिंदगी समस्याओं से घिरी हुई है। सीवर लाइन के लिए सड़क तोड़ दी गई। नाली, पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं बहुत दूर भी नजर नहीं आती हैं। बाशिंदों का दर्द है कि तकनीकी विकास का हमारे लिए क्या मतलब जब जिंदगी ही दुश्वारियों से घिरी हो? नगर का बथुआ मोहल्ला शहर के व्यस्त इलाकों में शामिल है। प्रशासन और विभागों का तालमेल न होने से यहां सरकारी पैसा बर्बाद हो रहा है। एक ही सड़क बार-बार खोद दी जा रही है। जहां बन रही है, वहीं टूट रही है। यहां की आबादी लगभग दो हजार से अधिक है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। सड़कें टूटी-फूटी हैं, बिजली की समस्या परेशान करती...