मिर्जापुर, अगस्त 6 -- दशकों की मेहनत महज एक टैरिफ ने तहस-नहस कर दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा से मिर्जापुर के कालीन निर्यातकों की नींद उड़ गई है। कारोबारी कल तक डॉलर गिन रहे थे, आज घाटे का हिसाब जोड़ रहे हैं। माल की सप्लाई ठप है। करीब 40 हजार कारीगर बेरोजगार होंगे। निर्यातकों का कहना है कि टैरिफ संकट लंबा होने से उन्हें हजारों करोड़ का घाटा होगा। भारत की वैश्विक ब्रांड वैल्यू, रोजगार और जीडीपी प्रभावित होगी। कूटनीतिक हस्तक्षेप की जरूरत है। विंध्य धरा की रंग-बिरंगी कालीन और नफीस दरी अब अमेरिका के बाजारों तक नहीं पहुंच रहे हैं। वजह है कि अमेरिकाका 25 प्रतिशत टैरिफ। इससे प्रमुख पारंपरिक उद्योग गहरे संकट में है। टैरिफ के कारण न केवल माल की आपूर्ति ठप हो गई है, बल्कि 40 हजार कारीगरों के बेरोजगार होने का भी खतर...