मिर्जापुर, जुलाई 1 -- शहर के पश्चिमी द्वार, महंत शिवाला रोड के पास बसी है कॉलोनी। नाम के अनुरूप यहां गंगा और विंध्यधाम के प्रति आस्था के कण भी नहीं दिखते। दिखते हैं तो कॉलोनी के बुरे हालात और प्रशासन के कागजी जज्बात। शिवाला रोड से विंध्य धाम और पूर्वांचल को जोड़ने वाले शास्त्री पुल की राह मुड़ती है। इसकी स्थिति बेहद दयनीय है। कालोनी के बाशिंदे 20 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रशासन की कृपा-वर्षा का इंतजार कर रहे हैं। बिजली-पानी, सफाई-सड़क, नाली और सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। गंगा दर्शन कॉलोनी का नाम सुनकर लगता है कि बहुत सुंदर, सजी-संवरी, साफ-सुथरी कॉलोनी होगी लेकिन यहां जितनी सुविधाएं होनी चाहिए, उसकी आधी भी नहीं हैं। बाशिंदों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान कहा कि कॉलोनी नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों की नजरों में उपेक्षित...