मिर्जापुर, जुलाई 6 -- नगर में परंपरागत रूप से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता है। ताजियेदारों का कहना है कि इमाम चौक के आसपास लटके बिजली के तारों से ताजिया बैठाने में दिक्कत होती है। तंग गलियों में लटके बिजली के तार, खराब रास्तों के कारण परेशानी होगी। मोहर्रम करीब है लेकिन अभी तक खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। रात में बिजली गुल होने से गिरने का भय है। शांति समिति की बैठक में भरोसा दिया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। अखाड़ों के प्रदर्शन का समय भी घटा दिया गया है। नगर के टेढ़ीनीम मोहल्ले में 'हिन्दुस्तान से बातचीत में इरशाद अहमद ने बताया कि उनके पुरखे ताजिया बनाने का काम करते थे। अब हम लोग उसी काम को जारी रखे हैं। कहा कि नगर के टेढ़ीनीम इलाके की सड़क खराब है। जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई कर छोड़ दिया है। मोहम्मद अवैश ...