मिर्जापुर, जुलाई 16 -- सावन शुरू होते ही श्रद्धा की बयार बहने लगती है। कांवरिया हर मुश्किल को पार कर बाबा का जलाभिषेक करने निकल पड़े हैं। श्रद्धा से भरे इन कदमों को रास्ते में कहीं कीचड़, कहीं गड्ढा, बिजली के लटकते तार, अंधेरे रास्ते, गंदे शौचालय और बदबूदार नालियां मिलती हैं। इन दुश्वारियों के बीच वे मुस्कुराते हैं- सिस्टम नहीं सुधरा, लेकिन हमारी आस्था अडिग है। न कोई शिकवा, न थकान। रास्ते बदइंतजामी को कांवरिए अपनी आस्था से पीछे छोड़ आगे बढ़ते हैं। सावन का महीना शुरू हो गया है। यह नौ अगस्त तक रहेगा। इस एक महीने के दौरान हजारों कांवरिया बरियाघाट से गंगा जल लेकर सोनभद्र के घोरावल तहसील के शिवद्वार स्थित गुप्त काशी बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की आस्था हिलोरें ले रही है, लेकिन तैयारियों की ह...