मिर्जापुर, जुलाई 25 -- नगर के संकटमोचन मोहल्ले की पहचान पवनपुत्र हनुमान के मंदिर से है। इस मंदिर तक जाने वाला रास्ता उपेक्षित है। टूटी सड़क, बजबजाती नालियों, अतिक्रमण और जाम से मंदिर आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान हैं। मंदिर के आसपास पार्किंग, ट्रैफिक नियंत्रण के इंतजाम नहीं। मोहल्ले की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे हैं। स्थानीय लोग चाहते हैं कि आस्था के साथ विकास का सही कदमताल हो तो माहौल में सुकून की सुगंध तैरने लगेगी। नगरपालिका के लिए यह मुश्किल नहीं है। जरूरत है, दृढ़ संकल्प के साथ एक पहल की। शहर का हृदय स्थल है संकटमोचन मोहल्ला। पवनसुत श्रीसंकट मोचन हनुमान के प्राचीन मंदिर के घंटों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई देती है। फिजा में शांति घुलती है। मगर मंदिर से सटा मोहल्ला कई दुश्वारियों से घिरा है। सड़कें टूटी हैं, नाली बजबजाती है और अतिक...