संतकबीरनगर, जुलाई 31 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल की घटती ओपीडी व संस्थागत प्रसव कम होने के बाद भी अस्पताल में बाहरियों का बोलबाला बना हुआ है। ऐसे में अब मरीज भी यह बोलना शुरू कर दिए हैं कि जब बाहर से ही हम लोगों को दवा लेनी है तो सरकारी अस्पताल में क्यों उपचार कराने आएं। ओपीडी में मेडिकल स्टोर के कर्मी टहलते रहते हैं जो कि मरीजों को बाहर की दवा ले जाकर खरीदवा रहे हैं। जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को उपचार कराने आए कोपिया गांव निवासी मनोज गौतम ने बताया कि वह अपने पिता राम सरन का उपचार कराने के लिए आए हुए थे। उन्हें श्वांस लेने में तकलीफ के साथ अन्य कई प्रकार की समस्या रही। वे फिजीशियन कक्ष में गए तो वहां पर कुछ दवाएं तो अंदर से लिखी गईं लेकिन चिकित्सक के बगल में मौजूद बाह...