मथुरा, अगस्त 21 -- शहर की ब्रज लक्ष्मी धाम कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। गोवर्धन रोड स्थित इस कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी के ढेर, जर्जर सड़कें, जलभराव और बिजली की बेहिसाब कटौती से लोग परेशान हैं। यहां के लोगों का कहना है कि तमाम शिकायतों के बावजूद कोई उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि बिजली संकट तो इतना बढ़ गया है कि कई बार तो इन्वर्टर तक बंद हो जाते हैं और लोग गर्मी में परेशान होते हैं। बोले मथुरा संवाद में कॉलोनीवासियों ने अपना दर्द बयां किया। ब्रज लक्ष्मी धाम में 700 से अधिक लोगों की आबादी है। यहां के लोग कई समस्याओ से जूझ रहे है। उनके सामने मुख्य समस्या जर्जर हालत में सड़क व जलभराव, पानी की निकासी की चोक पड़ी नालियां एवं अघोषित बिजली कटौती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिश में पूरी कॉलोनी जलमग्न ...