मथुरा, सितम्बर 8 -- कोसीकलां का बस स्टैंड ऐसा स्टैंड है, जहां से बस में सवार होने की सोचकर अगर कोई जाए तो उसे मायूस ही होना पड़ेगा। यही कारण है कि यहां के लोगों को बसों के लिए हाइवे पर खड़ा होना पड़ता है। मथुरा-दिल्ली हाइवे पर होने के बावजूद बसें इस स्टैंड पर नहीं आतीं और हाइवे से ही सीधी निकल जाती हैं। इसका परिणाम यह होता है कि इस बस स्टैंड का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता और बसों के इंतजार में सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर लोगों को बसों का इतंजार हाइवे पर करना पड़ता है। यहां पर रोडवेज की बसें नहीं, डग्गेमार वाहनों का कब्जा रहता है। कोसीकलां से मथुरा, दिल्ली की ओर जाने के अलावा कोकिलावन शनिदेव घाम, नन्दगाव, बरसाना, गोवर्धन लोग जाते-आते हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोग भी यहां आते हैं। कोसी बस स्टैंड पर बसों के न आने ...