मथुरा, फरवरी 16 -- मथुरा। सरकार स्पोर्ट्स के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, लेकिन मथुरा का एकमात्र गणेशरा स्टेडियम कोच एवं सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्टेडियम का वह लाभ खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा, जो मिलना चाहिये। स्टेडियम में करीब एक दर्जन खेलों के 250 खिलाड़ी हैं लेकिन कोच मात्र तीन ही हैं। कोच के अभाव में खिलाड़ी कैसे सीखेंगे यह बड़ा सवाल है लेकिन इस समस्या का समाधान करने में खेल विभाग की रुचि नहीं है। खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसी उम्मीद के साथ युवा इस ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर सभी खेल के कोच न होना और सुविधाएं न मिलने की वजह से खिलाड़ियों के सामने बाधाएं आ रही हैं। फिर भी खिलाड़ी इन बाधाओं को दूर कर आगे बढ़ रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए अगर भरपू...