मथुरा, अगस्त 25 -- शिक्षा को लेकर वर्तमान में व्याप्त चुनौतियों को लेकर हिन्दुस्तान अखबार की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में जनपद के प्रमुख स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, निदेशक और कोर्डीनेटरों ने बेबाकी से अपने विचार रखे। कोरोना संक्रमण काल के बाद आए बदलाव को उन्होंने एक चुनौती के रूप में स्वीकार करने की बात तो स्वीकारी, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के नकारात्मक पहलुओं पर चिंता जताते हुए कहा कि एआई एक शिक्षक की जगह नहीं ले सकता। क्लास रूम स्टडी की अपनी वैल्यू है, जिसे एआई, चैट जीपीटी जैसे प्लेटफार्म से पूरा नहीं किया सकता। डेंपियर नगर स्थित होटल हीरा क्रिस्टल में शनिवार को आयोजित हिन्दुस्तान संवाद में पहुंचे प्रधानाचार्य, प्रबंधक और निदेशकों ने इस संवाद को आयोजित किए जाने को हिन्दुस्तान की सराहनीय पहल बताया। सभी का कहना था कि आर्टिफ...