मथुरा, नवम्बर 3 -- शहर के मटिया गेट स्थित मेवाती मोहल्ला आज बदहाली की तस्वीर बन चुका है। चारों ओर फैली गंदगी, जाम नालियां और खुले बिजली बॉक्स लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। स्वच्छता और सुरक्षा की अनदेखी ने क्षेत्रवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो रहा। लोगों का कहना है कि मोहल्ला नगर निगम के वार्ड न. 42 में शामिल है। यहां सफाई कर्मचारी कई-कई दिनों तक नहीं पहुंचते हैं, जिससे यहां सफाई व्यवस्था चरमरायी हुई है। क्षेत्र में बिजली के खंभों में खुले तार लटक रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश के समय यह खतरा और बढ़ जाता है। यहां करंट लगने का खतरा बना रहता है। बिजली निगम से कई बार शिकायत की गई लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर ध्या...