मथुरा, जून 10 -- शहर की घनी आबादी वाले मेवाती मोहल्ले में समस्याओं का अंबार है। शिकायत करते-करते लोग थक गए, लेकिन उनको समस्याओं से निजात नहीं मिली है। सफाई तक ठीक से नहीं हो पा रही। यही नहीं विद्युत ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है, जिसे कवर्ड न किए जाने से हादसे का डर बना रहता है। गंगाजल की लाइन डाल दी गई है, लेकिन आज तक गंगाजल की सप्लाई शुरु नहीं की गयी। इसके चलते लोगों को खारे पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी सुनते नहीं और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या से मुंह मोड़ रखा है। नगर निगम बनने के बाद भी शहर के क्षेत्रों, वार्डो एवं गलियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जनता को उम्मीद थी कि नगर पालिका से नगर निगम बनने के बाद मथुरा वृंदावन का विकास होगा, लेकिन नगर निगम बनने के बाद भी शहर, वार्डों एवं शहर की गलिय...