मथुरा, जुलाई 5 -- गोवर्धन के राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में इस बार 468वीं परंपरागत मुड़िया शोभायात्रा निकलेगी। इस करोड़ी मेले की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। श्रीमन्माध्वगौड़ेश्वर संप्रदाय के अनुयाई मुड़िया संतों द्वारा सन 1558 से ही गुरु पूर्णिमा पर मुड़िया शोभायात्रा निकाली जाती है। इसके नाम पर गुरु पूर्णिमा को यहां मुड़िया पूर्णिमा कहने लगे। छोटे से रूप में शुरू हुआ यह मुड़िया मेला अब एक हफ्ते से भी ज्यादा समय का और पहले से कई गुना विशाल रूप धारण कर चुका है। इस बार यहां सुबह एवं शाम 468वीं दो मुड़िया शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। मुड़ियाओं का दर्द है कि मुड़िया के नाम से ही होने वाले मेले में प्रशासनिक बैठकों में उनको ही नहीं बुलाया जाता। मुड़िया संत अपनी पुरातन परंपरा का प्रचार प्रसार न होने से भी आहत हैं। मुड़िया संतों का कहना है कि उनकी न तो ...