मथुरा, दिसम्बर 8 -- मांट के निकट जहांगीरपुर ग्राम पंचायत में यमुना किनारे बेलवन में महालक्ष्मी व गोपाल जी का मंदिर है। मन्दिर में पौष माह के हरेक गुरुवार को लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है। बेलवन के लिए सही रास्ता न होने से श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में परेशानी होती है। मांट वृंदावन रोड से महालक्ष्मी मंदिर तक जाने वाला रास्ता काफी सकरा है। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी इस रास्ते पर मेला के एक दिन पहले से जाम के हालात हो जाते हैं, तमाम बार क्षेत्रीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से इसके निर्माण की मांग की है, पर नतीजा सदैव शून्य ही रहा है। लोगों ने इस रास्ते को चौड़ा किये जाने की मांग की है। किवदंती है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण यहां गायें चराने आते थे, वहीं गोपियों के साथ महारास भी रचाते थे। एक बार इसी तरह भगवान रास कर रहे थे तो महा...