मथुरा, दिसम्बर 14 -- मल्ल विद्या ब्रज की प्राचीनतम विद्या है। ब्रज के तमाम पहलवान हुए, जिन्होंने देश में ब्रज का नाम रोशन किया। वर्तमान में मल्ल विद्या को सरकारी सुविधाओं एवं प्रोत्साहन नहीं मिल पाने के कारण पहलवानों कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ युवकों की तमन्ना होती है कि वे पहलवान बनें और गांव, जिले व देश का नाम रोशन करें। पहलवानों का कहना है कि देश के अन्य राज्यों में वहां की राज्य सरकारों द्वारा पहलवानों को कई तरह की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे ब्रजभूमि के पहलवान खुद को उपेक्षित महसूस करने लगे है। एक जमाने में ब्रज में एक नहीं तमाम अखाड़े हुआ करते थे। कमोबेश हर क्षेत्र का कोई न कोई युवा पहलवानी में झंडा गाढ़ रहा होता था। इसके उलट वर्तमान समय में सिर्फ कुछ नामचीन अखाड़ों का अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रहे हैं। उन अ...