मथुरा, मई 18 -- मथुरा में रक्तदाताओं की कमी नहीं है। रक्तदाता हमेशा ब्लड डोनेट करने को तैयार रहते हैं। उनके जज्बे में कमी नहीं है। उनका कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। स्वैच्छिक रक्तदाता एक सूचना पर अब भी अलर्ट रहते हैं। सूचना पर तुरंत ब्लड डोनेशन करने ब्लड बैंक पहुंचेंगे। ब्लड बैंक भी हर प्रकार सेवा देने को तैयार रहेंगे। मथुरा में दर्जनों की संख्या में रक्तदाता एवं समाजसेवी संगठन हैं, जोकि समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहते हैं। मथुरा में समाजसेवी संगठन एवं रक्तदाता ब्लड की कमी नहीं होने देते हैं। कभी-कभी किसी रेयर ब्लड ग्रुप की कमी हो जाती है, अन्यथा जरूरत पड़ने पर वह 24 घंटे रक्तदान को तैयार रहते हैं। रात हो या दिन वह जरूरतमंद की सेवा करने को आगे आते हैं और रक्तदान कर मरीज की जान बचाते ह...