मथुरा, नवम्बर 10 -- यातायात माह चल रहा है। पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रही है। सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है। रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाया जा रहा है। बच्चों को भी इस जागरूकता अभियान में शामिल किया गया है। लोगों को बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। हालांकि यह भी सत्य है कि कुछ पुलिस कर्मी ही नियमों का पालन नहीं करते। जिस तरह आम व्यक्ति हेलमेट न लगाना और ट्रिपल राइडिंग को शान समझ रहे हैं, ठीक इसी तरह कुछ पुलिस कर्मी भी ऐसे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे। आज के समय में सड़क हादसे देश की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक बन चुके हैं। आंकड़े बताते हैं कि अधिकांश हादसों की जड़ में एक ही कारण है यातायात नियमों की अनदेखी। लोग जल्दबाज़ी, म...