मथुरा, जून 29 -- वार्ड नंबर 33 के अंतर्गत आने वाले जयसिंहपुरा खादर क्षेत्र में करीब 1000 मकान हैं। लोगों का कहना है कि यहां समस्याएं अनेक हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। तमाम बार नगर निगम, बिजली निगम को समस्या सुना चुके हैं लेकिन आज तक उन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने मथुरा बोले के दौरान अपनी समस्याओं को रखते हुए बताया कि जयसिंहपुरा खादर क्षेत्र में तमोली आश्रम से सड़क ऊबड़ खाबड़ है। तमोली आश्रम से यमुना तक सड़क जर्जर हालत में है। इस सड़क से गुजरना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं। बरसात के समय में इस सड़क की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। सड़क के बराबर में ही एक बड़ा नाला बह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी इस क्षेत्र की तरफ देखते भी नहीं है। जिससे क्षेत्र दुर्दशा ...