आगरा, अगस्त 6 -- महानगर इस समय बिजली संकट से जूझ रहा है। बार-बार की ट्रिपिंग और घंटों बिजली गुल ने लोगों को परेशान कर दिया है। व्यापारी इससे बुरी तरह प्रभावित हैं। बिजली गुल ही एक समस्या नहीं है, खुले पड़े बिजली बॉक्स भी हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। व्यापारी बिजली समस्या को लेकर एक नहीं कई बार बिजली निगम के अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि मुलाकत में अधिकारी समस्या सुनते हैं और आश्वासन देते हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर के डोरी बाजार, स्वामीघाट, मंडी रामदास सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापारी बिजली समस्या से त्रस्त हैं। दुकान खुलने से लेकर बंद होने तक कितनी बार बिजली आएगी-जाएगी, इसका कोई हिसाब नहीं है। बिजली जाने के बाद कब आएगी, इसका भी पता नहीं चलता। आए दिन फॉल्ट होते र...