मथुरा, जून 7 -- बांके बिहारी मंदिर न्यास ट्रस्ट के गठन का अध्यादेश जारी करने के बाद यहां गोस्वामी समाज मंदिर न्याय ट्रस्ट बनाए जाने का विरोध कर रहा है। वहीं स्थानीय बृजवासी भी न्यास ट्रस्ट की पृष्ठभूमि में सैकड़ो वर्षों से ठाकुर बांके बिहारी जी की पूजा सेवा करते चले आ रहे सेवायत गोस्वामी जनों के अधिकारों के संरक्षण की बात कर रहे हैं। वृंदावनवासियों का कहना है कि बांके बिहारी मंदिर न्याय ट्रस्ट का गठन सरकार भले ही कर रही हो, लेकिन इस ट्रस्ट में सैकड़ो वर्षों से बांके बिहारीजी की पूजा सेवा कर रहे गोस्वामी परिवारों को वरीयता देनी चाहिए तभी इस मंदिर न्यास ट्रस्ट की सार्थकता है। माना कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रस्ट का गठन कराया किया जा रहा हो, लेकिन मंदिर की सैकड़ों वर्ष प्राचीन परंपराओं का भी पालन होना चाहिये। लोगों का ...