मथुरा, नवम्बर 22 -- शहर के पालीखेड़ा स्थित पथवारी मोहल्ला के नागरिक जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। यहां कच्ची व जर्जर सड़कें, जलभराव, गंदगी, पानी की निकासी को नालियां नहीं होने से लोगों को नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है। नालियों के अभाव में खाली प्लॉटों में घरों से निकलने वाला पानी एकत्रित हो रहा है। हाल यह है कि यह पानी रास्ते में भर रहा है। जिससे लोगों को राह निकलना मुश्किल भरा हो रहा है। शहर के पालीखेड़ा स्थित पथवारी मोहल्ला के निवासी जलभराव, जर्जर व टूटी सड़कों की समस्या से परेशान हैं। नागरिकों का कहना है कि इसके संबंध में कई बार शिकायतें जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रखी हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बरसात के मौसम में कालोनी में जलभराव हो जाता है। मोहल्ले में जल निका...