मथुरा, नवम्बर 26 -- शहर के द्वारकेशपुरम में हो रहा सड़क और नाली का निर्माण कार्य लोगों के लिए जलभराव की बड़ी समस्या पैदा कर रहा है। पुरानी नालियों से ऊंची नाली बना देने के कारण गंदा पानी वापस लौटकर रास्तों में ओवरफ्लो हो रहा है। अभियंताओं की उदासीनता एवं कार्यदायी फर्म की मनमर्जी से साफ सुथरी कालोनी में समस्या पैदा हो गई है। इसका खामियाजा यहां के निवासियों को झेलना पड़ेगा। द्वारकेशपुरम में अवशेष पड़ी कच्ची गलियों में करीब 300 मीटर सड़क एवं उनके दोनों ओर करीब 600 मीटर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग से करीब 24 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यहां कार्य तेजी से शुरू भी कराया गया, लेकिन निर्माण कार्य में तकनीकी गुणवत्ता एवं मानकों की अनदेखी ने पूरी बस्ती को जलभराव एवं नालियों के बदबूदार पानी की समस्या मे...