एटा, अप्रैल 9 -- महानगर की मिश्रित आबादी से जुड़े भरतपुर गेट-दरेसी रोड की सड़क तो बन गयी है, लेकिन स्थानीय कारोबारी अभी भी समस्याओं में उलझे हुए हैं। इस क्षेत्र में फर्नीचर, लोहे की वेल्डिंग आदि का मुख्य कारोबार है। फर्नीचर के कई बड़े शोरूम हैं। एक बड़ी आबादी इस बाजार से जुड़ी होने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। इस बाजार में एक इंटर कालेज के अलावा बड़ा हॉस्पिटल, नर्सिंग स्कूल व पेट्रोल पंप भी है, लेकिन बाजार में न तो एटीएम की सुविधा है और न ही कोई बैंक है। बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है। महानगर के मिश्रित आबादी वाले भरतपुर गेट दरेसी रोड बाजार में एक ओर जहां फुटपाथ नजर नहीं आते, वहीं दूसरी ओर यहां के कारोबारियों के सामने ढेरों समस्याएं हैं। कारोबारियों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद तक तो उनकी समस्याओं का समाधान हो ...