मथुरा, अक्टूबर 16 -- ब्रज भूमि में छोटे बड़े त्योहारों के सीजन के साथ-साथ आपदा और विपदा के अवसर पर भी तमाम समाजसेवी संस्था एवं सेवाभावी दानवीर निकलकर सामने आते हैं। जो जगह-जगह अपने विचार और ढंग से जरुरतमंदों को विभिन्न प्रकार से मदद पहुंचाने का कार्य करते हैं। इनमें से काफी लोग तो सेवा और मदद करने के बाद दूसरे हाथ को भी पता नहीं लगने देते हैं। यहां पिछले दिनों आई बाढ़ हो या कोरोना काल का समय हो। ऐसे हर समय पर तमाम संस्था एवं समाजसेवी लोगों ने बढ़ चढ़कर समाज के प्रति बखूबी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाईं हैं। आज भी उनके सेवा एवं सहयोग के कार्यों में कहीं भी कोई कमी नहीं आई है। यहां पर आगामी दीपावली के त्यौहारी सीजन के लिए अभी से ऐसी संस्थाएं एवं समाजसेवी लोग जरूरतमंदों की मदद में जुट गए हैं। वह जरुरतमंदों को विभिन्न सामग्री, कपड़े, मिठाई, आति...