मथुरा, जून 3 -- सर्दियों में भी बिजली कट लंबे लगते थे। उस समय बिजली निगम के अधिकारी कहते थे कि गर्मियों में बिजली कटौती से लोगों को परेशान न होना पड़े, इसलिए बिजली व्यवस्था में सुधार कार्य किया जा रहा है। पूरी सर्दी बिजली निगम यही कहकर बिजली कट करता रहा गर्मियों में बिजली की कटौती की समस्या का जनता को सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रांसफार्मर के लोड बढ़ाए जा रहे हैं एवं मरम्मत कराई जा रही है। सर्दियों में 8-10 घंटे तक बिजली कट कर दी जाती थी लेकिन सर्दियों की मेहनत भी गर्मियों में काम नहीं आई। गर्मी की शुरुआत से ही बिजली निगम के दाबे हवा हो गये। गर्मी की शुरुआत से जो बिजली संकट पैदा हुआ तो अभी तक यह खत्म होनेे का नाम नहीं ले रहा। दिन हो या रात चाहे जब और न जाने कितनी बार बिजली गुल हो जाती है। लोगों को बिजली न दिन में चैन से रहने दे रही है और ना...